Saturday 8 February 2020

कुछ नये चुटकुले

इस दुनियामें एक पानवालाही सच्चा इनसान है जो पूछकर चूना लगाता है ।

नजरका ऑपरेशन तो पॉसिबल है, मगर नजरियेका नही ।

हम इंडियन्सके पास हर प्रॉब्लेम का सोल्यूशन है, बस प्रॉब्लेम अपना नही होना चाहिये ।

मोटापा सबसे वफादार है, एक बार आ गया तो जिंदगीभर साथ निभाता है ।

लडकियाँ सिर्फ किचनमे अच्छी लगती हैं और ऐसी सोच रखनेवाले कबरमें।

लोग हमारे बारेमें क्या सोचते है यह भी हम ही सोचेंगे तो लोग क्या सोचेंगे ?

एक चीज जो कभी लडकियोंकी नही होती .... गलती

पता नही लोगोंको सच्चा प्यार कैसे मिल जाता है, मुझ तो सेलोटेपका एंडभी नही मिलता ।

डर लगता है उन लोकोंसे जिनके दिलमेंभी दिमाग होता है।

अपनी खूबसूरतीपर घमंड होता है तो अपनी आधार कार्डकी फोटो देख लें।

जिंदगी औरभी अच्छी होती अगर सभी दुखदर्द मेड इन चायना होते ।

जिन्हे लगता है बस अधूरी मोहब्बतही दर्द देती है, कभी धूपमें खडी बाइकपर बैठके देखें।

दस रुपयेकी कीमत वॅलेटमें नही, मोबाइलमें समझ आती है।

पत्नी : पहले मेरा फिगर पेप्सीकी बोटलजैसे था।
पति : वो तो अभी भी है।
पत्नी : सचमें ?
पति : हाँ, पहले ३०० एमएल की बोटल थी, अब दो लिटरकी है।

पानीमें बैठी भैंस और मेक अप करने बैठी लडकी कभी जल्दी उठती नही ।

जो लोग एटीएमसे निकले पैसे गिनते हैं , वो किसीपे ट्रस्ट नही करते ।

३ चीजें किस्मतवालोंकोही मिलती हैं, १-सच्चा प्यार, २- सच्चा दोस्त और ३- अपने कामसे काम रखनेवाले रिश्तेदार ।

किसी चीजको सच्चे दिलसे चाहो तो सारी कायनात तुम्हारी वाट लगानेमें लग जाती है।
 
शादी में दुलहनका एक्स बॉयफ्रेंड आया, लडकीके पिताने पूछा, "आप कौन है?"
उसने कहा , "मैं सेमिफायनलमें बाहर हो गया था, अब फायनल देखने आया हूँ।"

सवाल : अरेंज्ड मॅरेजमें डायव्होर्स कम क्यों होते हैं ?
जवाब  : जो अपनी मरजीसे शादी नही कर पाया वो डायव्होर्स क्या खाक लेगा  ?

अॅलार्म बंद  करनेके बाद जो नींद आती है वो नींद रातमें भी नही आती है।

छोटा बच्चा अपनी माँसे," माँ, मैं इतना बडा कब बन जाऊँगा कि आपसे पूछे बिना हर जगह चला जाऊँ ?"
माँ बहुत प्यारसे, "बेटा, इतना बडा तो तेरा बापभी नही हुवा अबतक। "

अरे इसकी क्या जरूरत थी ? Indian version of Thank you.

Govt. Bus = No      सरकारी बस = नही
Govt. school = No  सरकारी पाठशाला = नही
Govt. Hospital = No सरकारी अस्पताल = नही
Govt. job = Yes        सरकारी नौकरी = हाँ भई हाँ

Elder sibling in other countries : To Help, To Protect, To Love
अन्य देशोंमे बडा भाई : मदद, रक्षा, प्यार के लिये
In India : Paani Lao, Remote Lao, Gate Kholo, Roomka Door Band Karo.
भारत में :पानी लाओ, रिमोट लाओ, गेट खोलो, रूमका दरवाजा बंद करो

Life of a Doctor
- Become a Doctor, - Marry a Doctor - Have kids - Make kids Doctor - Find Doctor Rishta for kids - Die
डॉक्टरका जीवन : डॉक्टर बनो, डॉक्टरसे शादी करो, बच्चे पैदा करो, उनको डॉक्टर बनाओ, उनके लिये डॉक्टर रिश्ता लाओ, मर जाओ

Shortest Horror story
" Tumhare liye Rishte Aaye hain"
सबसे छोटी खौफनाक कहानी :  "तुम्हारे लिये रिश्ते आये है।"


Q: What is the National Food of India? भारतका राष्ट्रीय खाद्य
A: Kasam                                                  कसम

ये पॉसिबल नही है, वरना हम इंडियन्स टूथपेस्टकी तरह गॅस सिलिंडरकोभी  दबा दबाकर गॅस निकाल लें ।