Sunday 9 June 2019

अनमोल वचन


*  एक बार राधाने कृष्णसे पूछाः दोस्त और प्यारमें क्या फर्क होता है?
कृष्ण हंसकर बोलेः प्यार सोना है और दोस्त हीरा. सोना टूटकर दुबारा बन सकता है, मगर हीरा नही।

*  दिन बार के काम के बाद,
बेटा पूछता है  क्या लाये ???
बीवी पूछती ही कितना बचाया ???
पापा पूछते ही कितना कमाया???
लेकिन माँ पूछेगी, बेटा कुछ खाया ???

*  कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है, तो भरकर बाहर आती है...
जीवन का भी यही गणित है, जो झुकता है वह प्राप्त करता है...

*  जीवन में किसी का भला करोगे, तो लाभ होगा... क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।

और

*  जीवन में किसी पर दया करोगे, तो वो याद करेगा... क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।


*  भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने 'इन्सानो ' की.

*  जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया, शौक तो माँ-बाप के पैसों से पूरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है।

*  माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती, यहाँ आदमी आदमी से जलता है..

* दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही..

*  ग़ालिब ने खूब कहा है - ऐ चाँद तू किस मजहब का है ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा..



No comments:

Post a Comment